दमकती ग्लोइंग, बेदाग त्वचा के लिए लोग घरेलू नुस्खों,हैक्स से लेकर बाजार के महंगे प्रोडक्ट तक खरीदते हैं. हालांकि हमेशा ये नुस्खे और प्रोडक्ट कारगर हों इसकी कोई गारंटी नहीं होती है, साथ ही कई बार जानकारी न होने पर स्किन पर साइट इफेक्ट भी हो सकते हैं. कई लोग आजकल अपने चेहरे पर विटामिन ई के कैप्सूल भी लगाते हैं, लेकिन इसके बारे में भी पहले सही जानकारी होना बेहद जरूरी है.त्वचा से जुड़ी प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने और स्किन वाइटनिंग के लिए विटामिन ई का कैप्सूल अलग-अलग तरह से यूज किया जाता है. हालांकि अगर इसे लगाते हुए कुछ गलतियां की जाएं तो आपका चेहरा चमकदार बनने की बजाय त्वचा को नुकसान हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कि विटामिन ई के कैप्सूल को चेहरे पर लगाते हुए क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए|
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के साथ मिलाना
अगर आप चेहरे पर विटामिन ई का कैप्सूल लगाती हैं, तो इसे किसी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के साथ नहीं मिलाना चाहिए, क्योंकि ये कैप्सूल केमिकल बेस्ट हो सकता है और किसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के साथ लगाने से रिएक्शन हो सकता है|
चेहरे पर लगाकर न छोड़े
विटामिन ई का कैप्सूल लगाने में की गई गलतियों में से एक है कि लंबे समय तक चेहरे पर लगाकर छोड़ देना. कभी भी कैप्सूल को ज्यादा देर चेहरे पर न लगाएं और पूरी रात तो भूलकर भी न लगाकर रखें. इससे स्किन पर रैशेज या फिर जलन जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. रगड़कर साफ करने की गलती न करें स्किन काफी नाजुक होती है, इसलिए कभी भी विटामिन ई का कैप्सूल या कोई भी प्रोडक्ट रगड़कर नहीं छुड़ाना चाहिए. इससे आपकी त्वचा पर लालपन, जलन हो सकती है|
विटामिन ई का कैप्सूल लगाने से पहले पैच टेस्ट करें
विटामिन ई का कैप्सूल लगाने से पहले आपको एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए. क्योंकि अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है या फिर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको स्किन पर इरिटेशन, इचिंग हो सकती है|
Edited by : Switi Titirmare