45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

यह साल क्रिकेट के लिहाज से बहुत बड़ा है, इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद क्रिकेट का महाकुंभ यानि कि वनडे विश्वकप भी 5 अक्टूबर से शुरू होगा। क्रिकेट की खबरों के बीच हाल ही में फुटबाल जगत से भी एक बड़ी खबर सामने आई है और ऐसा सुनने में आ रहा है कि फुटबाल जगत के बेहतरीन खिलाड़ियों मे से एक ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। 45 वर्ष की आयु में इस दिग्गज खिलाड़ी ने फुटबाल से संन्यास का ऐलान किया है, इस खिलाड़ी ने फुटबाल मे विश्वकप ट्रॉफी भी जीत रखी है। जियानलुइगी बफन ने किया संन्यास का ऐलान

जियानलुइगी बफन
फुटबाल प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सुनने में आई है, खबर कुछ ऐसी है कि इटली और जुवेंट्स के महान खिलाड़ियों में शुमार जियानलुइगी बफन ने अब फुटबाल को अलविदा कह दिया है। जियानलुइगी बफन ने 45 साल की उम्र में फुटबॉल को अलविदा किया है। इस दिग्गज फुटबॉलर्स ने अपने दो अलग अलग कार्यकाल में जुवेंट्स के लिए 19 साल बिताए हैं। टीम के साथ 19 साल बिताने के बाद इस फुटबॉलर ने अब संन्यास का ऐलान किया है।

2006 में जीती थी विश्वकप ट्रॉफी
इटली के खिलाड़ी जियानलुइगी बफन साल 2006 में फुटबॉल के विश्व विजेता बने थे। जियानलुइगी बफन की गिनती मौजूदा समय के बेहतरीन गोलकीपर्स में होती है, बढ़ती उम्र के साथ भी उन्होंने खुद की फिटनेस को मेंटेंन रखा और जुवेंट्स को भी कई बार ट्रॉफियाँ जिताने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जबरदस्त रिकॉर्ड के मलिक हैं जियानलुइगी

जियानलुइगी बफन ने मशहूर फुटबॉल क्लब पीएसजी के लिए भी कुछ सीजन के लिए खेला है। खेल के दौरान इन्होंने किसी भी प्रकार की कोई कंट्रोवर्सी में भाग नहीं लिया जिसके वजह से इनके साथी खिलाड़ी इनका बहुत ही सम्मान करते हैं। साल 2016 में जियानलुइगी बफन को फुटबॉल का सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर माना गया था। जियानलुइगी बफन, पीएसजी, फुटबॉल, विश्वकप

Edited by : Switi Titirmare 

 

Leave a Comment