कलर्स टीवी पर चल रहे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में अंकिता लोखंडे पहली बार सुशांत सिंह राजपूत को याद करती नजर आईं. बिग बॉस के घर के गार्डन एरिया में मुनव्वर फारुकी के साथ बातचीत करते हुए अंकिता ने खुलासा किया कि सुशांत के साथ ब्रेकअप के बाद वो पूरी तरह से टूट गई थीं. इस दौरान उन्होंने एक्टर के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को भी याद किया. आपको बता दें कि लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत 2016 में अलग हो गए थे. बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में अंकिता ने कहा कि सुशांत से अलग होने के बाद वो टूट गई थीं और इस घटना से उनके माता-पिता भी बेहद परेशान थे. पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने मुनव्वर से कहा, “उसका जाना एक अलग चीज थी. मैं टूट गई, मेरे मां बाप टूट गए थे|
एक रात में अलग हुए अंकिता-सुशांत
अंकिता ने कहा,”मैं कहीं इन्वॉल्व नहीं थीं, फिर भी मैं खड़ी हुई क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग जाने वो कौन था. ये लोग तब कहां थे जब मेरा ब्रेकअप हो गया था. मैं तब अकेली थी. ब्रेकअप की कोई वजह नहीं थी. एक रात में चीजें बदल गई मेरी जिंदगी में. वो ही मेरी उससे आखिरी मुलाकात थी, लास्ट मैंने तब देखा था उससे. फिर कभी नहीं मिली. मेरी चिंता थी कि मुझे बता कर चीजें करता, तो मुझे पता रहता. उसकी आंखों में दिखने लग गया कि कोई चीज नहीं है. तरक्की मिली तो कान भरने वाले भी बहुत मिलते हैं|
अंकिता ने की विक्की से शादी
सात साल एक दूसरे को डेट करने के बाद सुशांत-अंकिता अलग हो गए थे. सुशांत अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए थे. ब्रेकअप के कुछ साल बाद अंकिता ने विक्की जैन को डेट करना शुरू किया और फिर दिसंबर 2021 में दोनों ने शादी कर ली|
Edited by: Switi