खेसारी लाल यादन की पिछले हफ्ते आई भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अश्लीलता का ठप्पा झेल रहे भोजपुरी सिनेमा के लिए ये फिल्म किसी संजीवनी बूटी की तरह बताई जा रही है. खेसारी की संघर्ष 2 एक पारिवारिक फिल्म है. यही वजह है कि बिहार और यूपी में कई जगह सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों की भीड़ नज़र आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज़ के पांच दिन में ही फिल्म हिट होकर उभरी है. इस बात की तस्दीक अब खुद फिल्म के स्टार और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने की है. खेसारी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को कामयाब बनाने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने जारी किए अपने वीडियो में साफ कहा कि भोजपुरी के चाहने वालों ने हिंदी सिनेमा को नकार दिया है|
गुरुवार को खेसारी लाल यादव ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में खेसारी किसी कार में नज़र आ रहे हैं. इसमें वो कहते हैं, “आप सब को दिल से थैंक्यू. आपने एक अच्छे सिनेमा को जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं सभी भोजपुरी भाषा को प्यार करने वालों का जितना शुक्रिया अदा करूं उतना कम हूं. बहुत दिनों के बाद ऐसा माहौल देखने को मिला कि आपने हिंदी मूवी को नकार दिया और अपने भोजपुरी भाषा को इतना सम्मान दिया|
देश में बज रहा भोजपुरी का डंका’
इस दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में भोजपुरी सिनेमा का डंका बज रहा है और इसमें योगदान भोजपुरी से प्यार करने वालों का है. उन्होंने कहा, “इतने कम सिनेमा हॉल होने के बावजूद, हम लोगों ने अपनी भाषा का परचम लहराया. इतना बड़ा कलेक्शन, इतनी भीड़|
आपको बता दें कि इस फिल्म को रत्नातर कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशवन पराग पाटिल ने किया है. इसमें खेसारी लाल यादव के साथ साथ मेघाश्री और माही श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं. फिल्म का संदेश लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा फिल्म में खेसारी का एक्शन और डॉयलॉग भी सराहा जा रहा है|
Edited by: Switi Titirmare