बिग बॉस 17 के घर में कुछ समय पहले अंकिता लोखंडे ने टीवी एक्टर्स के खिलाफ कमेंट करने वालीं खानजादी के खिलाफ आवाज उठाई थी. भले ही अंकिता लोखंडे के उठाए गए इस कदम के बाद कई एक्टर्स ने उनकी तारीफ की हो, लेकिन मशहूर प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने बिना नाम लिए अंकिता पर निशाना साधा था. अब हिना खान, अंकिता के सपोर्ट में आगे आई हैं. हिना ने अंकिता को सपोर्ट करते हुए बिना नाम लिए संदीप सिकंद को करारा जवाब देने की कोशिश की है.
हिना ने अपनी पोस्ट में कुछ सवाल किए हैं. हिना लिखती हैं कि हमने कई साल तक टीवी पर पवित्र रिश्ता टेलीकास्ट होते देखा है. अंकिता की वजह से शो का रिपीट टेलिकास्ट कब हुआ है? आमतौर पर जब एक्टर वक्त नहीं दे पाता, तो बैंक एपिसोड न होने की वजह से प्रोडक्शन पुराने एपिसोड ऑन एयर करता है, जिसकी पेनेल्टी प्रोडक्शन हाउस को देनी पड़ती है. एक कारखाने की तरह जहां क्रिएटिव काम करते हैं, उस दुनिया में बतौर लीड एक्टर आप कितने साल तक काम कर पाते हो?
उन्होंने आगे कहा, “क्या आप टीवी एक्टर्स से जो सवाल पूछ रहे हो, वो फिल्म एक्टर्स से पूछेंगे? जो एक साथ कई फिल्मों में काम करते हैं. फिल्म एक्टर कई फिल्मों में काम करते हैं और फिर भी अपनी शर्तों पर काम करते हैं. उन्हें इस तरह के सवाल कोई नहीं पूछता. इन फिल्म एक्टर्स की तरह टीवी एक्टर्स भी सालों से मेहनत करने के बाद, अपनी शर्तों पर काम करना चाहते हैं|
यहां देखें हिना का पोस्ट वो आगे कहती हैं, “आपने अपने ही फर्टिनिटी के उस इंसान को अपने ‘दो मिनट के फेम’ के लिए विरोध किया है जो पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए घर के अंदर आवाज उठाने की कोशिश कर रही है. हिना ने आगे ये भी लिखा है कि किस तरह से एक्टर टेलीकास्ट के लिए जमकर मेहनत करते हैं. सीरियल का चेहरा होने की वजह से बीमार हो या कोई पर्सनल इमरजेंसी, किसी की सर्जरी हुई हो या किसी अपने की मौत, उन्हें काम करना ही पड़ता है. अपनी पोस्ट के अंत में हिना लिखती हैं कि हर कोई आगे बढ़ना चाहता है और उन्हें रोकना ‘एक्सप्लोइटेशन’ होगा. इसलिए सर आप जमीन पर आइये और चुप बैठिये. उम्मीद है कि जो दो मिनट की फेम आपको मिली है, उसे आप एन्जॉय कर रहे होंगे|
Edited By: Switi Titirmare