इंडस्ट्री में कोई गले भी मिले तो दिखावा है, बॉबी के लॉन्च में किसी ने नहीं दिया था साथ!

सनी देओल इस वक्त अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर खबरों में हैं और इस दौरान वो कई इंटरव्यू दे रहे हैं। लेकिन उन्होने अब एक ऐसा खुलासा किया है जिसको शायद ही कोई जानता होगा। उन्होने बॉलीवुड कैंप्स को लेकर बड़ी बात बताई है। सनी देओल के मुताबिक बॉबी देओल की लॉंचिंग के समय उनके साथ किसी ने हाथ नहीं मिलाया था और ये काफी चौकाने वाली है। बॉलीवुड कैंप्स को लेकर उनका ये दर्द सालों बाद छलका है। उन्होने ये भी बताया है कि वो कभी बॉलीवुड कैंप का हिस्सा नहीं रहे हैं। गदर अभिनेता इस दौरान पूजा तलवार से बात कर रहे थे और उन्होने खुलासा किया कि उन्होने बॉबी देओल को लॉन्च करने के लिए कई मेकर्स से बात की थी लेकिन किसी ने भी उनके साथ हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद बॉबी ने 1995 में राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म बरसात से अपनी शुरुआत की, जिन्होंने पहले सनी के साथ फिल्मों में काम किया था। सनी देओल ने ये भी कहा कि इंडस्ट्री में दिखावा काफी ज्यादा है। लोग आपसे गले तक मिलते हैं तो ये सिर्फ एक दिखावा है। सनी देओल का दर्द छलका और उन्होने कहा कि, “इतने सारे लोग मुझे पाजी कहते हैं, मैं कहता हूं कि कृपया मुझे पाजी न कहें क्योंकि आप पाजी का मतलब नहीं समझते हैं। बड़े भाई के लिए एक सम्मान है।” इसके बाद सनी देओल का ये स्टेटमेंट खबरों का हिस्सा है। हालांकि इसपर बॉबी देओल ने किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है।

11 अगस्त को रिलीज होगी गदर 2
सनी देओल की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और सनी देओल एक बार फिर से पाकिस्तान में तबाही मचाने जाने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी भी दमदार होने वाली है।

Edited by : Switi Titirmare

 

Leave a Comment