सावन के महीने में हर तिथि और तारीख बहुत ही खास होती है. कोई न कोई तीज-त्योहार और व्रत पड़ता ही रहता है. हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है. वहीं कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी कहलाती है. फिलहाल अधिकमास चल रहा है जिसका समापन 16 अगस्त को हो जाएगा और फिर से सावन के शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो जाएगी. सावन में विनायक चतुर्थी का व्रत 20 अगस्त को रखा जाएगा. इस दौरान कैसे करें गणपति बप्पा को प्रसन्न और किस विधि से करें पूजा-पाठ, जिससे पूरी होगी हर मनोकामना जानें यहां|
हिंदू पंचांग के मुताबिक विनायक चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 19 अगस्त को रात में 10 बजकर 19 मिनट पर होगी. यह तिथि 20 अगस्त को रात में 12 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी. उदिया तिथि के हिसाब से विनायक चतुर्थी का व्रत 20 अगस्त, रविवार को रखा जाएगा. वहीं रिद्धि-सिद्धि के दाता की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर में 1: 43 मिनट तक रहेगा. बप्पा के भक्तों को उनकी पूजा के लिए ढाई घंटे से ज्यादा का समय मिल रहा है|
विनायक चतुर्थी पर कौन से शुभ संयोग
सावन की विनायक चतुर्थी पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि,साध्य योग, रवि योग और शुभ योग काफी अच्छा माना जा रहा है. विनायक चतुर्दशी पर शुभ संयोग में व्रत रखा जाएगा और पूजा की जाएगी|
साध्य योग: सुबह से लेकर रात को 9 बजकर 59 मिनट तक साध्य योग रहेगा.
शुभ योग: साध्य योग खत्म होने के बाद शुभ योग शुरू होगा, यह योग 21 अगस्त को रात में10.20 मिनट तक चलेगा|
रवि योग: 20 अगस्त को सुबह 5 बजकर 53 मिनट से अगले दिन 21 अगस्त को सुबह 5.54 मिनट तक रवि योग रहेगा|
सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग: 20 अगस्त को सुबह 6 बजकर 8 मिनट से 21 अगस्त को सुबह 4.22 मिनट कर सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बनेगा|
सावन विनायक चतुर्थी का क्या है महत्व
सावन की विनायक चतुर्थी गणपति बप्पा की आराधना के लिए बहुत ही खास मानी जाती है. इस दिन गजानन की पूजा और व्रत करने से सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही बप्पा बुद्धि,बल भी देते हैं. इस दिन बप्पा को प्रसन्न करके जीवन के सभी दुखों से मुक्ति पाई जा सकती है और हर मनोकामना पूर्ण होती है|
विनायक चतुर्थी पर क्या न करें
सावन की विनायक चतुर्थी पर चंद्रमा को देखना शुभ नहीं माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा को देखने से किसी भी तरह का कलंक लगने का भय बना रहता है. इसीलिए विनायक चतुर्थी पर चंद्रमा नहीं देखना चाहिए|
Edited by : Switi Titirmare