मस्क का कभी हां कभी ना वाला रवैया केवल भारत को लेकर ही नहीं है.
रिपोर्टर : स्वीटी तितिरमारे
दुनिया के दिग्गज अरबपति कारोबारी इलॉन मस्क हमेशा विवादों में बन रहते हैं. टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक पर अब एक नया आरोप लगा है. दरअसल ये आरोप टेस्ला को लेकर लगा है. टेस्ला के इंवेस्टर्स का आरोप है कि इलॉन मस्क के अड़ियल रवैये की वजह से कंपनी बर्बाद हो रही है. तो क्या सच में मस्क की सबसे महत्वाकांक्षी कंपनी टेस्ला बर्बाद हो रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर मस्क और पीएम मोदी दोनों की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात में मस्क ने टेस्ला को भारत लाने की बात भी कही थी. लेकिन ऐसा क्या हो गया है कि अब मस्क पर ही आरोप लग रहे हैं, कि इन्होंने कंपनी को बर्बाद कर दिया है.
टेस्ला के लिए रिस्की हैं मस्क
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक टर्टल कैपिटल मैनेजमेंट के सीईओ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मस्क एक अप्रिडिक्टेबल इंसान हैं. वो कब क्या करें कुछ पता नहीं होता. उनका यही रवैया टेस्ला के लिए रिस्की साबित हो रहा है. मार्केट लाइव पल्स सर्वे के की एक रिपोर्ट के मुताबिक 630 ग्लोबल कंट्रीव्यूटर्स पर किए गए सर्वे में भी यह बात सामने आई है कि मस्क के रवैये के चलते टेस्ला पर रिस्क ज्यादा है. इस सर्वे में 54 फीसदी लोगों को मानना है कि मस्क का अनप्रिडिक्टेबल होना टेस्ला के लिए खतरा है. वहीं 26 फीसदी लोगों ने कहा कि मस्क की डिसीजन मेकिंग का जो रवैया है वो कंपनी के लिए खतरा है.
ऐसा नहीं है कि मस्क राज में टेस्ला में ग्रोथ नहीं हुई है. टेस्ला ने निवेशकों को पिछले 1 साल 128 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. हालांकि मस्क पर जो सर्वे की गई है. उसमें भी ये बात मानी जा रही है. सर्वे के मुताबिक इसमें कोई दो राय नहीं है कि मस्क ने टेस्ला को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है. लेकिन टेस्ला को जिस मुकाम पर होना चाहिए था वो उस मुकाम पर नहीं है तो इसकी वजह मस्क का रवैया ही है. अगर मस्क का रवैया सही होता तो ये ग्रोथ 500 फीसदी होती.