बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आईं। वहीं, एक्ट्रेस को आने वाले दिनों में कई और प्रोजेक्ट में देखा जाना है। हालांकि, बिजी शेड्यूल के बीच भी कृति सेनन समय निकालकर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ीं। इसी दौरान कृति ने उस ट्रोल का भी जवाब दिया, जिसमें एक्ट्रेस को फिलर्स के कारण चेहरे के सूजन पर आड़े हाथों लिया गया था।
कृति सेनन का सोशल मीडिया पर जलवा
कृति सेनन एक उत्साही सोशल मीडिया यूजर हैं, और वह अक्सर अपने पोस्ट से फैंस का मनोरंजन करती हैं। 33 वर्षीय एक्ट्रेस ने हाल ही में टुलम, मेक्सिको में अपनी छुट्टियों से कुछ तस्वीरें साझा कीं। इसके अलावा उन्होंने कई वीडियो भी पोस्ट किए, जिसमें वह अपनी बहन और भाई के साथ दिल खोलकर वेकेशन का लुत्फ
उठाती देखी गईं। पहले वीडियो में, कृति गुलाबी और नारंगी धारियों वाले एक जंपसूट में अदाओं का जादू बिखेरती नजर आईं।
ड्रीम गर्ल 2′ पर छाए मुसीबत के बादल, नरेश कथूरिया ने मेकर्स के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
कृति सेनन का ट्रोल्स को जवाब
कृति सेनन की फॉलोअप स्टोरी के कैप्शन ने लोगों का खासा ध्यान खींचा। एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर साझा कर इसके कैप्शन में लिखा, ‘पानी-सूरज-बीच = खुशी।’ इसके साथ ही कृति ने यह भी लिखा, ‘मैं एक ‘नॉट सो पफी’ मॉर्निंग में हूं।’ इस लाइन के जरिए कृति ने उन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाह दिया, जिन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस ने फिलर्स से अपना चेहरा खराब कर लिया है, और अब फूली हुई दिखती हैं। दरअसल, कृति की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे देख नेटिजन्स ने मान लिया कि उन्होंने फेस फिलर्स का सहारा लिया है, और अब उनका चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, कृति के जवाब से साफ हो रहा है कि उन्होंने स्किन संबंधित कोई ट्रीटमेंट नहीं ली है।
सिर्फ चार लड़कियां ही कर रहीं फिल्में’, लीड रोल न मिलने पर भड़कीं नोरा फतेही
कृति सेनन का वर्कफ्रंट
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था, जिसमें प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे सितारे भी थे। आने वाले दिनों में कृति सेनन ‘द क्रू’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘गणपथ’ में भी देखा जाएगा।
Edited by : Switi Titirmare