कारगिल विजय दिवस पर शहीद हुए जवानों को अक्षय कुमार ने किया नमन

26 जुलाई यानि आज भारतीय सैनिकों के लिए गौरव का दिन है। आज ही के दिन 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए हमारे जवानों ने जीत हासिल की थी। इस दिन को पूरे देश में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शाहदत को श्रद्धांजलि देने के लिए विजय दिवस रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आज इस दिवस पर पूरा देश कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को सलाम कर रहे है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस मौके पर एक पोस्ट शेयर कर जवानों की शहादत को याद किया है।

कारगिल विजय दिवस पर अक्षय कुमार ने जवानों की एक तस्वीर शेयर की और ट्विटर पर लिखा, ”दिल में कृतज्ञता और होठों पर प्रार्थना के साथ, कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले हमारे बहादुरों को याद करते हुए नमन। हम आपकी वजह से जीते हैं।” अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर कई यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे है।काम की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘ओएमजी 2’ में नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे।

 

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment