



संवाददाता: शारिक खान
डीएम व एसपी ने तहसील टाण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी आमजनमानस की शिकायतें। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील टाण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विद्युत, नलकूप, पेयजल से सम्बन्धित 41 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष प्रार्थना-पत्रों को सम्बन्धित विभागों को निर्धारित समयसीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के प्रति प्रदेश सरकार बेहद संवेदनशील है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनशिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक प्रकरण की जांच के समय शिकायतकर्ता का पक्ष अवश्य सुना जाए और सभी तथ्यों की भलीभांति पुष्टि करने के उपरान्त ही प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार किया जाए।
कानून व्यवस्था से सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाए, जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम पंचायत जालपुर में सरकारी तालाब पर अवैध अतिक्रमण के संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया की मौके पर जाकर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करें तथा टीम गठित कर तालाबों का खुदान किया जाए तथा सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही करें जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लेखपालों को यह भी निर्देशित किया कि वह अपने कार्यशैली में सुधार लाएं तथा कहीं भी अवैध कब्जा/अतिक्रमण की सूचना मिलती है, उसे तत्काल ही अतिक्रमण मुक्त किया जाए तथा सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाए।
उन्होंने उपजिलाधिकारी, टांडा को निर्देशित किया कि जिन तालाबों पर अवैध कब्जा है उन्हें एक महीने के भीतर अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और उन सभी तालाबों में बरसात के पहले खुदाई कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने बीडीओ को दिये तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई और 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया इसी प्रकार तहसील शाहबाद में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) हेम सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 21 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील बिलासपुर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 नितिन मदान की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 28 शिकायतें प्राप्त हुई और 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मिलक में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 23 शिकायतें प्राप्त हुई और 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त तहसील स्वार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 20 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया