200 ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अनुबन्ध आधारित ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया

संवाददाता: शारिक खान 

प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख व शहर विधायक आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की उपस्थिति में विकास भवन परिसर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत जनपद की 200 ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अनुबन्ध आधारित ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ ही सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट भी वितरित की।

जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा के माध्यम से गांव में कूड़ा संग्रहण किया जायेगा साथ ही प्रत्येक घर से 30 रूपये मासिक यूजर चार्ज लिया जायेगा, जिससे ग्राम पंचायतों की आय वृद्धि के साथ ही कूड़ा संग्रहण करने वालों को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रहेगी।

ई रिक्शा संचालन हेतु चयनित व्यक्तियों को ग्राम पंचायतें अनुबंध के आधार पर मिनिमम मानदेय निर्धारित करते हुए डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य करायेंगी तथा डोर टू डोर कलेक्शन से प्राप्त यूजर चार्ज का 60 प्रतिशत हिस्सा ई रिक्शा संचालक को तथा 40 प्रतिशत हिस्सा ग्राम पंचायत के खाते में जमा किया जाएगा।

इससे 200 ग्राम पंचायतों में रोजगार का सृजन होगा और घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कवरेज बढ़ने से क्लीन एंड ग्रीन विलेज की परिकल्पना को भी बल मिलेगा।

तत्पश्चात शहर विधायक श्री आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में विकास भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं से नव निर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का शुभारंभ किया।

यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम कम समय में जनपद के समस्त विकास खण्डों से जुड़ कर योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायक होगा

Leave a Comment

https://snstv.live/