जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रूद्र-बिलास किसान सहकारी चीनी मिल्स लि०, बिलासपुर की प्रबन्ध कमेटी की बैठक सम्पन्न

संवाददाता: शारिक खान 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रूद्र-बिलास किसान सहकारी चीनी मिल्स लि०, बिलासपुर की प्रबन्ध कमेटी की बैठक सम्पन्न। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में रूद्र-बिलास किसान सहकारी चीनी मिल्स लि०, बिलासपुर की प्रबन्ध कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में विकास कार्यों के अन्तर्गत कृषकों को दिये जाने वाले बीज, खाद, कृषि यत्रों पर होने वाले व्यय हेतु एस्क्रो एकाउन्ट खोलने, मिल समिति के 03 माह के दैनिक कार्यों के सम्पादन हेतु बजट स्वीकृति, ऑफ सीजन के अन्तर्गत प्लान्ट के मरम्मत व रखाव, संघ के पदों पर संविदा एवं निर्धारित स्टाफिंग पैर्टन के अनुसार रिक्त पदों पर आउट सोर्सिंग/जेम पोर्टल के माध्यम से कर्मकारों को रखने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा के उपरान्त प्रस्ताव पारित किये गये पेराई सत्र 2025-26 में क्रय-केन्द्र मनुआपट्टी-द्वितीय जो निजी क्षेत्र की चीनी मिल बहेडी को अभ्यर्पित किया जाता है को चीनी मिल-बिलासपुर को सुरक्षित किये जाने, मुख्य राजमार्ग से मेन गेट तक आर०सी०सी० अथवा डामरीकृत रोड निर्माण के अतिरिक्त प्रशासनिक भवन में किसानों तथा कर्मचारियों के पानी पीने के लिए हैण्ड पम्प पर समर सेबुल पम्प/मोटर, वाटर कूलर एवं आर०ओ० लगाने से सम्बन्धित प्रस्ताव पारित किया गया।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी संचालकों को स्पष्ट किया कि किसी भी दशा में जनपद में साठा धान की बोवाई नहीं की जायेगी यद्यपि किसानों द्वारा इसके स्थान पर मक्के की बुवाई की जा रही है। उन्होंने सभी संचालकों से अपील की कि जनपद में अधिक से अधिक गन्ने की बुवाई करें साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि चीनी मिल के आधुनिकीकरण के लिए शासन स्तर पर 70 करोड रुपये की धनराशि स्वीकृत्त की गयी है, जिससे प्लान्ट के आधुनिकीकरण से क्षमता उपयोग, चीनी परता आदि में सुधार होगा जिलाधिकारी ने चीनी मिल के तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑफ सीजन के अन्तर्गत प्लान्ट में मरम्मत व रख-रखाव का कार्य उच्च गुणवत्तापरक सम्पादित कराया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
बैठक में सचिव प्रधान प्रबंधक आर०के०जैन, उप सभापति मोहन सिंह और तजेन्द्र सिंह, संचालक दयाराम, भोलानाथ, रूकम सिंह, रेशम सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, कमलजीत कौर सहित मुख्य गन्ना अधिकारी डा० उपेन्द्र कुमार, मुख्य अभियन्ता महेन्द्र प्रसाद, मुख्य रसायनविद् अमलेश कुमार व अन्य मौजूद रहे

Leave a Comment

https://snstv.live/