



संवाददाता: आशीष सिंह
रोहनिया वाराणसी: रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के खुशीपुर स्थित अमरावती पुरुषोत्तम राजकिय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर पर आयोजित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं विधायक निधि से असहाय दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल तथा 26 दिव्यांग जनों को रेलवे पास वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित होकर विद्या तथा ज्ञान की जननी माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं माता रानी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर असहाय दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं रेलवे पास वितरण कर अपने संबोधन में दिव्यांगजनों आत्मनिर्भर बनने के लिए चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं को बताते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए उत्साहित कर समस्त दिव्यांग जनों के उज्वल भविष्य की कामना करते विधायकरोहनिया डॉ. सुनील पटेल ( प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस )गरिमामय उपस्थिति :–मानस कुमार सिंह ( जिला अध्यक्ष युवा मंच ) , राजकुमार वर्मा ( जिला महासचिव तथा कार्यालय प्रभारी ) , प्रिंसिपल राजेश सिंह श्याम बली पटेल ( जिला महासचिव ) , विनोद पटेल ( जिला उपाध्यक्ष ) शुभम मौर्य ( युवा नेता ) ,अंकित सिंह “सोनू” ( युवा नेता ) विनोद पटेल ( जिला उपाध्यक्ष ) सहित जिला, विधानसभा , सेक्टर , जोन तथा बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगणों की गरिमामय की उपस्थित रही ।