कागज में हो रही फागिग मच्छरों का प्रकोप बढ़ा

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव

कागज में हो रही फागिग मच्छरों का प्रकोप बढ़ा

महराजगंज: जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है लेकिन क्षेत्र में गंदगी और जल जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है फागिग की कोई व्यवस्था नहीं है सब कुछ सिर्फ कागज में ही चल रहा है कमरे में भी अगर पंखा या कोई अन्य उपाय नहीं किया जाए तो रात की नींद संभव नहीं है घरों से निकलने वाला गंदा पानी हो या फिर नाली का पानी यह सब रास्तों और खाली जगह पर एकत्र हो रहा है जिससे इस ठहरे हुए पानी में मच्छर तेजी से पनप रहे हैं यह मच्छर संक्रामक रोग को न्यौता दे रहे हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी खामोश बैठे हैं बात चाहे कस्बे इलाके की हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र की कही,पर भी फागिग,नहीं हुई है मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है समय रहते इसकी रोकथाम के लिए ना तो फागिंग ही कराई गई और ना ही छिड़काव कराया गया। सबसे खराब स्थिति सदर ब्लॉक के ग्राम सभा रुद्रापुर की है जहां जगह-जगह कूड़ा व गंदे नाली का पानी बह रहा है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है ब्लॉक के अधिकारी अपने कमरे में ऐसी की हवा में मस्त है।

Leave a Comment