



संवाददाता: अनूप चतुर्वेदी
जबलपुर। दिनांक 14.04.2022 को मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ की 2025-27 की केन्द्रीय कार्यकारणी का शपथग्रहण समारोह अभियंता कार्यालय संघ शेड नंबर 13 में सम्पन्न हुआ । इं. हितेश तिवारी-अध्यक्ष, इं. विकास कुमार शुक्ला-महासचिव एवं इं. इकबाल खान-वित्त सचिव पद के लिए एवं संजीव सिंह , इं. अंजू नीखरे, इं. नेहा सिंह, इं. विकास श्रीवास्तव, जितेन्द्र तिवारी, विवेक दिवेदी, प्रफुल्ल नरवरे एवं इं. संदीप सुनरया सहित निर्वाचित सदस्यों ने केन्द्रीय कार्यकारणी सदस्य के रूप सपथ ग्रहण किया । मुख्यचुनाव अधिकारी नितिन सोनी और चुनाव अधिकारी पुनीत तिवारी द्वारा समस्त पदाधिकारियों को सपथ दिलाया गया
शपथग्रहण समोराह में इं. हितेश तिवारी, अध्यक्ष एवं इं. विकास कुमार शुक्ला महासचिव द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि इस समय पूरे देश का पावर सेक्टर बहुत विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है, जैसा कि निजीकरण को बढावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा दुर्भाग्यपूर्ण है । उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ सहित अन्य प्रदेशों के उर्जा विभागों का निजीकरण करने का निर्णय केन्द्र सरकार द्वारा ले लिया गया। जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है, हमें भी संगठित होकर इसका पुरजोर विरोध करना है। नए केन्द्रीय कार्यकारिणी के कार्यकाल में विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण का विरोध, टीबीसीबी प्रणाली का विरोध, ओ-3 स्टार का पूर्ण विलोपन , मध्य प्रदेश में कार्य कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारी के पेंशन की सुनिश्चतता, सेवानिवृत अधिकारियो की भर्ती का विरोध, समस्त कर्मचारियों हेतु 50% प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी रिबेट, फ्रिंज बेनिफिट सातवे वेतमान अनुसार देने मांग की जाएगी, वेज रिविजन विसंगतियों का विरोध, समस्त कर्मियों हेतु सोलर रूफ टॉप की सुविधा एवं अन्य मुद्दों को हल करने के लिये हम सभी को संगठित होकर, आगे बढकर, तब तक लड़ाई लड़नी होगी, जब तक हम सभी मुददों को हल नहीं करा लेते । अध्यक्ष एवं महासचिव महोदय द्वारा सभी को आगे एकजूट होकर संगठन हित में कार्य करने हेतु आवहान किया गया।