



रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी
जबलपुर। प्रभु श्री हनुमान जी के प्राकटोत्सव के पावन पर्व पर कैंट विधायक माननीय श्री अशोक रोहाणी जी के द्वारा स्ट्रीट एनिमल लवर ग्रुप के द्वारा शहर की सड़को पर रहने वाले मूक जानवरों के लिए इस भीषण गर्मी में पानी पीने हेतु बनवाई गईं नांद को रखवाने का शुभारम्भ किया गया और साथ ही सड़क के जानवरो की सुरक्षा के लिए सेफ्टी कॉलर बेल्ट ड्राइव भी शुरू की गईं और इस कार्यक्रम में डॉ. जय रोहाणी, ग्रुप की अध्यक्ष स्नेहा ज्योति सिंह, श्री सुरेश पैशवानी,आशीष राव,सुंदर अग्रवाल ,संजय जैन,राकेश प्यासी,आशीष काटकर,विमल गोलछा,जातींन पेशवानी एवं बड़ी संजय में सदस्य उपस्थित रहे।