कार न मिलने पर बहू को पीट कर घर से निकालने का आरोप

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव 

कार न मिलने पर बहू को पीट कर घर से निकालने के आरोप में पिपरा कल्याण निवासी ससुर,जगदीश पटेल, सास सुशीला देवी ,पति सनी पटेल ,पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

महा्राजगंज: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पिपरा कल्याण गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू को पीट कर घर से निकलने का मामला सामने आया है पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों की विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

यह है पूरा मामला—हमारे पत्रकार से बात करते हुए विवाहित अतिमा पटेल ने बताया कि हमारी शादी 11 जुलाई 2024 को पीपर कल्याण निवासी सनी पटेल से हुई थी विवाहिता का आरोप है की शादी के बाद से ही उसका पति ससुर और सास लगातार चार पहिया गाड़ी व रुपऐ की मांग करने लगे गाड़ी व रुपया ना देने पर सास, ससुर ,व पति तीनों लोग मारते पीटते हुए घर से निकाल दिये

थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर आरोपित पति शनि पटेल ससुर जगदीश पटेल और सास सुशीला देवी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व,मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Leave a Comment