महराजगंज के तीन युवक बाइक से ब्राउन शुगर की 149 पुड़िया ले जाते नेपाल में गिरफ्तार, अन्य सदस्यों की तलाश जारी

संवाददाता: कृष्ण मोहन गुप्ता

नेपाल के नवलपरासी जिले में पुलिस ने कार्यवाई के तहत महराजगंज के तीन भारतीय नागरिकों को ब्राउन शुगर की 149 पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया है यह कार्यवाई पाली नंदन नगर पालिका के दुर्गा मंदिर चौक के पास की गई है।

नेपाल सशस्त्र पुलिस की मोबाइल गश्ती टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोका, तलाशी में उनके पास से भूरे पाउडर जैसी दिखने वाली ब्राउन शुगर की 150 बढ़िया बरामद हुई।

पकड़े गए आरोपियों में महराजगंज जिले के 45 वर्षीय अमरजीत हरिजन, 25 वर्षीय कपिल देव साहनी और 21 वर्षीय दिलीप गौतम शामिल हैं। नवल परासी के सूचना अधिकारी वीर दत्त पंत ने बताया कि मोबाइल गश्ती टीम की सतर्कता से यह कार्यवाई संभव हो पाई।

पुलिस ने मादक पदार्थ को जप्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है। नेपाल पुलिस इस मामले में तस्करी नेटवर्क के अन्य संदिग्धों की तलाश में जांच तेज कर दी है। पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई को नशीले पदार्थ की अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है

Leave a Comment