



संवाददाता: मुबारक अली खान
प्रेस नोट
पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद महाराजगंज दिनांक 26.03.2025
________
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना के द्वारा साइबर फ्राड में बरामदगी हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी श्री अनिरूद्ध के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार पाठक के नेतृत्व में थाना फरेन्दा के *साइबर सेल टीम* द्वारा दिनांक 09.03.2025 को आवेदिका *आयशा परवनी पत्नी रज्जब अली निवासी ग्राम परसा बेनी* थाना फरेन्दा जनपद महरागंज के साथ 19,663/- रुपये का साइबर फ्राड हुआ था जिसको वापस कराया गया।
*बरामदगी का विवरणः-*
19,663/- रुपये वापस
वापस कराये जाने का दिनाँक
20.03.2025
*बरामद कराने वाले टीम का विवरण-*
01 उ०नि० श्री अतुल कुमार सिंह
02 क०आ०स्वतंत्रवीर रावत
•03 का0 नवनीत कुमार
04 म0का0 सुरेखा यादव
कोतवाली