अनुश्री होम्योपैथिक मेडिकल कालेज जबलपुर में होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन

रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी 

जबलपुर। आज दिनांक 08.03.2025 दिन शनिवार को अनुश्री होम्योपैथिक मेडिकल कालेज जबलपुर में एक दिवसीय सांइटिफिक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुम्बई से पधारे विख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक एवं डॉ. प्रफुल्ल विजयकर Predictive Homoeopathy एकेडमी के डारेक्टर, डॉ. अम्बरीश विजयकर (मुम्बई) मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान दिया एवं उनके द्वारा किये गये शोध कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिरूद्ध विश्नोई, संचालक अनुश्री होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, द्वारा किया गया एवं आमंत्रित अतिथि के रूप में महात्मा गाँधी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज की संचालक श्रीमती कृतिका वर्मा उपस्थित रहीं। साथ ही अनुश्री होम्योपैथिक मेडिकल कालेज प्राचार्य प्रो० डॉ० विकास त्रिपाठी, महात्मा गाँधी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज प्राचार्य, डॉ. धर्मेश ड्‌योढिया, डॉ. गिरीश त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रो० डॉ० हेमंत शुक्ला, द्वारा किया गया। सेमिनार का संयोजन डॉ० विनोद बड़गैया, एवं डॉ. प्रणव शुक्ला, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ० डी. के. गुप्ता, डॉ० अभिषेक भारद्वाज, डॉ० विशाल अग्रवाल, डॉ० अवनीश तिवारी, डॉ० राजेश कौरव, डॉ० राजधर कुशवाहा, डॉ० रूपाली नेमा, डॉ० पवन कुमार पांडे, डॉ० कृष्ण मुरारी पाठक, डॉ० प्रियंका दुबे, डॉ० पुष्पा अग्रवाल, डॉ० सपना पटेल, डॉ० पूनम सिंह, डॉ० स्वाति यादव, डॉ० आदित्य पचौरी, डॉ० विद्या भूषण चिकवा, डॉ० रितु तिवारी, डॉ० आस्था चौबे, डॉ० अजय प्रजापति, डॉ० नेहा एवं समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं के साथ जबलपुर शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिती रही।

Leave a Comment