घूस मांगने के आरोप में थाना अध्यक्ष शिवहर से स्पष्टीकरण हवलदार निलंबित

संवाददाता: घनश्याम झा 

शिवहर जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवहर थाना के हवलदार रौशन कुमार को घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया है। यह मामला तब सामने आया जब प्रदीप कुमार पिता उपेंद्र प्रसाद यादव ग्राम हथिऔल थाना पकरी दयाल जिला पूर्वी चंपारण द्वाराने एक लिखित आवेदन देकर सूचित किया कि उनके वाहन, स्कॉर्पियो, को सीवर थाना द्वारा चेकिंग के नाम पर गुरुवार के रात्रि में पकड़ा गया और उसे छोड़ने के लिए हवलदार रौशन कुमार ने दस हजार रुपये की मांग की।

इस शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत जांच का आदेश दिया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके परिणामस्वरूप, शिवहर थाना अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया और उन्हें पुलिस केंद्र शिवहर भेजा गया। नए थाना अध्यक्ष के रूप में रणधीर कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में पारदर्शिता बनाए रखने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Comment