



संवाददाता : डॉ प्रथम सिंह
आज अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मायाशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में “किसान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों ने एक-एक करके बिजली, पानी, सड़क, नलकूप, गन्ना भुगतान सहित अन्य संबंधित शिकायतों को अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखा। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
किसान भाइयों ने ग्राम गन्दूपाल, तहसील धनौरा, जनपद अमरोहा में पुलिया के टूटने की शिकायत अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखी और कहा कि उक्त समस्या के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है और बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर अपर जिलाधिकारी महोदय ने अधिशासी अभियंता मध्य नंगा नहर का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आज शाम तक इस समस्या के निस्तारण के लिए क्या कार्रवाई की उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें और जल्द से जल्द उक्त समस्या का निस्तारण हो ताकि कोई दुर्घटना न हो और आने-जाने में कोई समस्या न हो।
*किसान दिवस के अवसर पर किसान भाइयों ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्य की तारीफ कर उन्हें बधाई दी।* अपर जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए की 15 दिन में गन्ना भुगतान अवश्य हो जाए। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए की बैंक से संबंधित किसान भाइयों की जो भी समस्या है उनका निराकरण उचित प्रकार करें। उन्होनें कहा कहा कि जो भी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनकी जानकारी किसानों को मिले और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाए कृषि विभाग के अलावा अन्य विभाग की भी जो योजनाएं हैं उनसे भी किसानों को जागरूक किया जाए।
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा है कि किसानों के समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिलें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसान दिवस में जो आज शिकायत आयी है, उनको पारदर्शिता पूर्वक निस्तारण करें, किसानों की शिकायत के सम्बंध में किसी भी योजना का क्या नियम है, कहां तक प्रक्रिया हो चुकी है, इसको किसानों की बैठक में बताया जाए ताकि उनको पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समय रहते कार्य को पूर्ण करें और किसानो को अनावश्यक परेशान न होने पड़े।
किसान दिवस मे उप निदेशक कृषि रामप्रवेश, जिला कृषि अधिकारी बब्लू सिंह, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 एवं विद्युत, जलनिगम के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकहित) चौ0 अनिल कुमार, जिला संरक्षक भारतीय किसान यूनियन (लोकहित) चौ0 धर्मवीर सिंह आदि सहित अन्य किसान बन्धु उपस्थित रहे।