



संवाददाता: इबरार पठान
महराजगंज। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री साहब कब तक ऐसे चित्रफूट फराड कंपनियों के माध्यम से किसानों के पैसे लूट जाएंगे कब होगी इनके पर कड़ी कारवाई कब होगी जनता व किसानो की है यही मांग आपको बताते चले की महाराजगंज जिले में चर्चित एकलव्य निधि प्रा० लि० बैंक में ग्रामीण क्षेत्र के जमाकर्ताओं ने करोड़ों रुपए दोगुना पाने के लिए जमा किया लेकिन 21 मार्च 2023 को प्रधान कार्यालय (समरधीरा) पुरन्दरपुर का कार्यलय बंद हो गया और जिम्मेदार लोग फरार हो गए। इससे निवेशकों की पूंजी इस कंपनी में फंस गई हैं। भुगतान न होने पर कार्यकर्ता और जमाकर्ता आएं दिन परेशान हैं। सैकड़ो लोगों के आरोप पत्र पर एकलव्य निधि प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर अनन्त पाण्डेय, उप डायरेक्टर सुरेन्द्र मणि सहित देवेन्द्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर 14 जून 2023 को मुकदमा दर्ज हुआ था। मामला फरेंदा और महराजगंज न्यायालय में विचाराधीन हैं।
टेलीफोन वार्ता के दौरान प्रमुख डायरेक्टर (मालिक) अनन्त पाण्डेय ने बताया कि 6 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का वाद न्यायालय में चल रहा हैं। न्यायालय के आदेश का इंतजार हैं, ताकि कर्ज के नाम पर लिए गए करोड़ों रुपए इन लोगों से वापस हो सकें और निवेशकों का जल्द भुगतान किया जाए। इस क्रम में आगे कहा कि उक्त लोग व फरेंदा
कार्यालय के मैनेजर द्वारा न्यायालय के आदेश पर पैसा लौटाने पर जमाकर्ताओं द्वारा लिया गया लोन का रिकवरी करने के बाद सभी लोगों का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रयासरत हूं। विनय, विकास, दिलिप, नीरज, गिरि, रामदयाल, अखिलेश, विष्णु, पिन्टू शर्मा व जयदेव सहित तमाम जमाकर्ताओं