फर्जी दस्तावेज के आधार पर सहायक अध्यापक के पद पर फर्जी नियुक्ति प्राप्त करने के अभियोग में प्रकाश में आए 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्टर: शारिक खान 

दिनांक 16.01.2025 जनपद रामपुर
थाना सिविल लाईनः- फर्जी दस्तावेज के आधार पर सहायक अध्यापक के पद पर फर्जी नियुक्ति प्राप्त करने के अभियोग में प्रकाश में आए 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 08.10.2023 को वादी की तहरीरी सूचना बावत श्रीमति ज्ञानेश्वरी सिंह द्वारा जवाहर लाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंची चौपाल, रामपुर पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर श्रीमति रफत बेगम (प्रबन्धक जवाहर लाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंची चौपाल, रामपुर) के सहयोग से सहायक अध्यापक के पद पर फर्जी नियुक्ति प्राप्त करने के संबंध में थाना सिविल लाईन पर मु0अ0सं0- 337/2023 धारा- 420/467/468/471 बनाम 1. श्रीमति ज्ञानेश्वरी (स0अ0 जवाहर लाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंची चौपाल, रामपुर) , 2. श्रीमति रफत बेगम (प्रबन्धक जवाहर लाल पूर्व मा0 वि0 ऊंची चौपाल, रामपुर) पंजीकृत किया गया था । विवेचना के क्रम में साक्ष्यो के आधार पर अभियोग उपरोक्त में 1. नरेन्द्र प्रकाश पुत्र स्व0 नत्थूराम निवासी जवाहर विद्यालय के पास मौहल्ला बजरिया कढू थाना गंज जनपद रामपुर हाल तैनाती जूनियर लिपिक जवाहर लाल पूर्व माध्यिमक विद्यालय ऊंची चौपाल रामपुर, (जो कि जवाहर लाल पूर्व माध्यिमक विद्यालय ऊंची चौपाल रामपुर में बाबू के पद पर नियुक्त है, के द्वारा जवाहर लाल पूर्व माध्यिमक विद्यालय ऊंची चौपाल रामपुर में फर्जी अध्यापिका श्रीमती ज्ञानेश्वरी का वेतन पत्र फर्जी तरीके से तैयार कर बी0एस0ए0 कार्यालय भिजवाया गया है) व 2. नेकपाल सिंह पुत्र स्व0 बुद्दसैन निवासी बी0पी0 कालौनी थाना सिविल लाईन्स जनपद रामपुर मूल निवासी ग्राम नंगला वीसर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर, हाल तैनाती – सहायक लेखाकार वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय जनपद रामपुर (जिनके द्वारा बी0एस0ए0 कार्यालय में वित्त लेखा विभाग में बाबू के पद पर नियुक्त होते हुये अपनी पत्नी श्रीमती ज्ञानेश्वरी को अध्यापक पद पर फर्जी नियुक्त दिलाकर श्रीमती ज्ञानेश्वरी के खाते में वेतन ड्रा किया गया है) का नाम प्रकाश में आया । साक्ष्यों के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा- 120बी भादवि की वृद्धि की गयी अपर पुलिस महानिदेशक महोदय बरेली जोन, बरेली एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय मुरादाबद परिक्षेत्र, मुरादाबाद द्वारा दिए गये आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आज दिनांक 16.01.2025 को थाना सिविल लाईन, रामपुर पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त में प्रकाश में आए अभियुक्तगण 1 नरेन्द्र प्रकाश पुत्र स्व0 नत्थूराम उपरोक्त को जवाहर लाल पूर्व माध्यिमक विद्यालय ऊंची चौपाल रामपुर के पास से तथा 2. नेकपाल सिंह पुत्र स्व0 बुद्दसैन उपरोक्त को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय जनपद रामपुर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी

Leave a Comment