रिपोर्टर : अजय श्रीवास्तव
महराजगंज: ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों का भुगतान पंचायत सचिवालयों पर लागू किए गए पंचायत गेटवे विभागीय पोर्टल से करने का निर्देश है लेकिन इसके बावजूद ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा मनमानी की जा रही है और पंचायत सचिवालय न जाकर जहां-तहां से उनका भुगतान किया जा रहा है शासन स्तर से हुई निगरानी में मामला पकड़ में आने पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कुल 35 सचिवों को नोटिस जारी किया है सचिवों को पंचायत गेटवे के इधर हुए भुगतान संबंधी समस्त साक्ष्य एक सप्ताह के भीतर जवाब न देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है
जिन सचिवों को नोटिस जारी हुआ है उनमें लक्ष्मीपुर के प्रमोद यादव सदर ब्लाक के सुनील पटेल, प्रियंका पटेल, सुनीता केसरी, मिठौरा के बालमुकुंद पांडे ,जय हिंद शर्मा, शेषमणि पटेल, नौतनवा ब्लाक, के गणेश चंद्र त्रिपाठी ,पुष्पेंद्र राय, दिनेश कुमार, अशोक कुमार पासवान, निचलौल ब्लाक, के, अब्दुल्लाह पनियरा ब्लाक, के ओमप्रकाश सिंह, सुनील कुमार गौड, परतावल, अखलाक अंसारी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, विवेक कुमार ,गोपेश्वर पटेल, पृथ्वी राज यादव , रणजीत सिंह व सुधीर कुमार सिंह ,फरेंदा ,में तैनात अभिषेक कुमार पांडे ,आकाश यादव ,अनुरोध कुमार, विनोद वर्मा ,प्रदीप कुमार दुबे, सर्वेश कुमार सोनकर ,परमेश्वर दुबे, आशुतोष कुमार आर्य ,व राणा प्रताप सिंह ,सिसवा ब्लॉक के बालेश्वर यादव ,नीरज कुमार सिंह ,राहुल प्रताप ,तथा घुघली ब्लॉक के चंद्रशेखर सिंह, ज्ञानेंदु विमल, का नाम शामिल है मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बताया कि सचिवों को पंचायत गेटवे के इतर दूसरे पोर्टल से भुगतान करने के मामले में नोटिस जारी किया गया है एक सप्ताह के भीतर भुगतान के साक्ष्य व गेटवे के इतर भुगतान करने के कारण सहित जवाब तलब किया गया है अन्यथा की स्थिति में सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी