रिपोर्टर: सुमित मलिक
सिलौंडी: पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एसडीओपी अखिलेश गौर थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान के मार्गदर्शन में सिलौडी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार कुरेशिया कुमार ने मुखबिर की सूचना पर हल्का ग्राम के पास 27 नग नटवा को क्रूरता पूर्वक एक रस्सी से दो से तीन नटवा को बांधकर ले जा रहे दो व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ की । जिसमें एक व्यक्ति ने अपना नाम संतराम मरावी पिता गोविंद मरावी निवासी पौड़ी थाना मंडला। जिला मंडला दूसरे व्यक्ति ने चंदन मरकाम ग्राम पौड़ी थाना मंडला जिला मंडला होना बताया । बैलों के साथ मारपीट की पूछताछ में कोई जानकारी नहीं दी । विस्तृत जानकारी लेने पर बैलों के संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया । मौके पंचनामा बनाते हुए बैलों को सुरक्षित गौ शाला पाली भेजा । दो व्यक्ति पर मामला कायम करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में सिलौंडी चौकी प्रभारी दिनेश कुरेशिया प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा, अतुल शर्मा ,आरक्षक धर्मवीर सिंह, अमित शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।