रिपोर्टर: शारिक खान
*प्रेस नोट जनपद रामपुर दिनांक 10.01.2025*
——————-
थाना गंजः- सट्टे की खाई बाडी करते हुए एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
आज दिनांक 09.01.2025 को थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आरिफ पुत्र हबीब जान निवासी मौहल्ला पक्का बाग थाना गंज जनपद रामपुर को मस्जिद उस्माने गनी से कुछ दूरी पर सट्टे की खाई बाड़ी करते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से कुल 580 रुपये नकद व 06 अदद कागज सट्टा पर्जी, 01 नीला बालपेन व एक डायरी बरामद हुये । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना गंज पर मु0अ0सं0- 06/2025 धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.उ0नि0 श्री राहुल सिंह
2.हे0का0 01 अनुज कुमार
3.हे0का0 213 साजिद
———————–
*थाना टाण्डाः- गैगस्टर एक्ट के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*
दिनांक 09/01/2025 को अभियुक्तगण द्वारा अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए अवैध धन अर्जित करने हेतु संगठित गिरोह बनाकर चोरी छिपे पशु/गोवंश चोरी कर उनके वध करने के संबंध में थाना टाण्डा पर मु0अ0सं0- 10/25 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था ।
आज दिनांक 10/01/2025 को थाना टाण्डा, रामपुर पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त के वाछित अभियुक्त गण 1. बाबू पुत्र जाहिद निवासी ग्राम ताहरपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद 2. शाहरूख खान पुत्र हनीफ खाँ नि0 ग्राम टोडीपुरा थाना टाण्डा जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
उ0नि0 श्री पंकज कुमार
उ0नि0 श्री प्रशान्त कुमार
उ0नि0 श्री अमरपाल सिंह
उ0नि0 श्री अफजाल अहमद
उ0नि0 श्री योगेन्द्रपाल सिंह
हमराह हे0का0 221 अनिल कुमार
हे0का0 406 पुष्पेन्द्र सिंह
का0 157 विकास कुमार
का0 1917 शेखर सिंह
—————————
*थाना खजुरियाः- 01 नफर वारंटी गिरफ्तार ।*
आज दिनांक 10.01.2025 को थाना खजुरिया, रामपुर पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त गजेन्द्र पुत्र हरीश गंगवार निवासी पनवडिया थाना खजुरिया, रामपुर समबन्धित वाद सं0- 525 / 22 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0- 143/21 थाना खजुरिया जनपद को उसके मसकन से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार
हे0का0 652 बाबू खां
——————————–
*थाना शहजादनगरः- वादी की नाबालिग भतीजी के साथ छेडछाड करना व जान से मारने की धमकी देने के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*
दिनांक 09.01.25 को वादी की लिखित तहरीर बाबत अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग भतीजी को जबरदस्ती मोटर साईकिल से उठाकर ले जाना, छेडछाड करना व शिकायत करना पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना शहजादनगर पर मु0अ0सं0- 04/25 धारा 137(2)/75/351(2) बी.एन.एस व 7/8 पास्को अधि0 बनाम सद्दाम पुत्र कलुआ निवासी ग्राम चमरौआ थाना शहजादनगर जनपद रामपुर पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में आज दिनांक 10.01.2025 को थाना शहजादनगर, रामपुर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सद्दाम उपरोक्त को गिरफ्तार गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
म0उ0नि0 संध्या रावत
हे0का0 205 अरकान आलम
हे0का0 567 जोगेन्द्र सिंह
——————————
*थाना केमरीः-एक नफर वारण्टी गिरफ्तार ।*
आज दिनांक 10.01.2025 को थाना कैमरी, रामपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी मो0 रफीक पुत्र चाऊ निवासी ग्राम गदईया निकट हिंगा नगला थाना केमरी जनपद रामपुर सम्बन्धित केस न0-544/17 , धारा 279/338 भादवि को उसके मसकन से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
उ0नि0 श्री रोहित कुमार
हे0का0 289 विशाल अहमद
हे0का0 72 नरेश कुमार