अम्बेडकरनगर: बिजली विभाग का चला चैकिंग अभियान कइयों की कटी बिजली

संवाददाता: अदनान अहमद

अधीक्षण अभियंता अम्बेडकर नगर के निर्देश पर अधिशासी अभियंता टाण्डा ई0मोहित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में एक मुश्त समाधान योजना(OTS) को सफल बनाने हेतु एवं विद्युत चोरी के रोकथाम हेतु विजलेंस व स्थानीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम सभा डुहिया व साबुकपुर जल्लापुर में कैम्प लगाकर चेकिंग अभियान चलाकर 17 लोगों को एक मुश्त समाधान योजना(OTS) का लाभ दिलाते हुए बिल जमा कराया बाकी 108 अन्य लोगों ने बिल जमा किया जिसमें लगभग 4 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। 9 लोग मीटर से पहले केबल कट करके अथवा अतिरिक्त केबल डाल करके बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए जिनपर विजलेंस टीम द्वारा विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। 2 परिसर ऐसे मिले जहाँ मीटर नही लगा था उनके यहां मौके मीटर लगवाया गया,40 बकायेदारों की लाइन कटवाई गयी।कैम्प में उपस्थित लोगों एवं ग्राम वासियों से चेकिंग टीम के अधिकारियों द्वारा ये अपील किया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना (OTS) का लाभ लेते हुए अपना बकाया बिल जमा करें व सही विधा में विद्युत कनेक्शन लेकर बिजली का उपभोग करें ताकि आप लोगों पर किसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही न हो।चेकिंग टीम में प्रवर्तन दल प्रभारी अफसर परवेज,अवर अभियंता दिलीप कुमार पटेल,अवर अभियंता संजय यादव,हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार त्रिपाठी,काशीनाथ शाह,ओमप्रकाश पाठक,कांस्टेबल दिलीप कुमार,तकनीशियन अम्बिका प्रसाद,अच्छे लाल संविदा कर्मी अमित कुमार,अंकित तिवारी,सालिक राम,अवधेश वर्मा,अली अब्बास,मुफीद मीटर रेडर प्रेम चंद,अरविंद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अधिशासी अभियंता टाण्डा ई0मोहित कुमार व उपखंड अधिकारी टाण्डा ई0 आनन्द मौर्या ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा व सभी उपभोक्ताओं से अपील किया की सरकार द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना(OTS) का लाभ लेते हुए अपना बकाया बिल जमा करें व वैध विद्युत संयोजन लेकर ही बिजली का उपभोग करें।एक मुश्त समाधान योजना का द्वितीय चरण 15 जनवरी 2025 को समाप्त होगा उससे पहले इस योजना का लाभ उठाएं।जिन उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई है अगर उन उपभोक्ताओं की लाइन बिना बकाया बिल जमा कराए चेकिंग में पुनः जुड़ा हुआ पाये जाने पर धारा 138B के तहत मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही किया जाएगा।

इसी अभियान के क्रम में आज दिनांक 11/01/2025 को मुबारकपुर कस्बा में अवर अभियंता मीटर ई0तकरीम रजा व स्थानीय अवर अभियंता ई0संजय यादव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे 5 उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदले गए 5 उपभोक्ताओं के मीटर घर के अंदर से बाहर किये गए व 15 बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई।25 लोगों को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देते हुए उनका बकाया बिल जमा कराया गया।टीम में तकनीशियन अच्छे लाल पाल,श्रमिक ब्रिजेश कुमार संविदा कर्मी अली अब्बास, अवधेश वर्मा,मुफीद,विकाश वर्मा, राजेन्द्र यादव,मीटर रीडर विजय आजाद उपस्थित रहे।

Leave a Comment