मडियाहू जौनपुर: विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता ब्लाक रामनगर स्थान इटाये बाजार हुसेनपुर में आयोजित किया गया

संवाददाता: आशीष सिंह

मडियाहू जौनपुर: 10/1/2025 को विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता ब्लाक रामनगर स्थान इटाये बाजार हुसेनपुर में आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी श्री साईं तेजा सीलम जी व खंड विकास अधिकारी रामनगर श्रीमती रेनू चौधरी जी के निर्देशन में जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती तारा देवी ब्लॉक प्रमुख रामनगर व संरक्षक अरविंद सिंह मखडू पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनगर विशिष्ट अतिथि देवेंद्र प्रताप प्रधान ग्राम सभा हुसेनपुर व ग्राम प्रधान उत्तर पट्टी श्री ओम प्रकाश चक्रवर्ती व ग्राम प्रधान नवापुर अजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू प्रधान पति व ग्राम प्रधान छत्तीसा कला सुखराज बिंद प्रधान प्रतिनिधि व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा व ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार व अपना दल एस मछली शहर लोकसभा जिला अध्यक्ष बौद्धिक मंच श्री राजेश कुमार तिवारी जी वरिष्ठ पत्रकार व जिसमें जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देशन में संपन्न कराया गया जिसमें 100मीटर दौड व 400मीटर दौड व 800मीटर दौड़ व कबड्डी व वॉलीबॉल व जूड़ो व वैट मिटल व कुश्ती व गोला फेंक प्रतियोगिता सव जूनियर जूनियर व सिनियर वर्ग में वालक व बालिका का खेल प्रतियोगिता कराया गया प्रतियोगिता विजेता टीम व बालक व बालिका को कप शील्ड व इनाम देकर सम्मानित किया गया इसमें श्री कुंवर सिद्धार्थ व धर्मेंद्र मिश्रा खेल निरीक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment