रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव
1—नामांकन प्राप्त करने की तिथि 16 जनवरी 2025 नामांकन पत्रों की वापसी 20 जनवरी 2025
गोरखपुर—गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के चुनाव की घोषणा चुनाव अधिकारी सहायक निदेशक बचत बृजेश यादव ने आज मंगलवार को अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि मतदान 24 जनवरी 2025 को सुबह 8:00 से 3:00 तक होगा मतदान के तत्काल बाद मतगणना प्रारंभ किया जाएगा। आज अंतोगत्वा निर्वाचन अधिकारी ने गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दिया इससे पहले जिलाधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम ने जांच कर सहायक निदेशक बचत को चुनाव अधिकारी घोषित किया.2024 में बनाए गए नये सदस्य नहीं कर पाएंगे मतदान क्योंकि उनकी सदस्यता को मान्यता नहीं दिया गया हैं.
जिलाधिकारी महोदय ने 2023 में चुनाव हुए 712 सदस्यों वाली सूची को वैध मानते हुए उसी सूची पर चुनाव कराने का निर्णय लिया चुनाव अधिकारी सहायक निदेशक बचत बृजेश यादव ने चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि नामांकन प्राप्त करने की तिथि 16 जनवरी 2025 नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी 2025 नामांकन पत्रों का प्रदर्शन 18 जनवरी 2025 नामांकन पत्रों की वापसी 20 जनवरी 2025 वैद्य प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 20 जनवरी 2025 और मतदान 24 जनवरी 2025 को 8:00 से 3:00 तक मतगणना उसी दिन 24 जनवरी 2025 को 3:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक 24 जनवरी को ही निर्वाचित परिणाम की घोषणा मतगणना समाप्त के बाद की जाएगी नामांकन पत्र की बिक्री गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब शास्त्री चौक कलेक्ट रोड गोरखपुर से संपन्न होगा इसी स्थान पर 24 जनवरी 2025 को मतदान होगा किसी भी कार्यक्रम का अधिकार अथवा अधोहस्ताक्षरित के पास उपलब्ध है प्रत्याशियों/ मतदाताओं को परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा।