संवाददाता: डॉ प्रथम सिंह
रैन बसेरों में ठहरने के हों बेहतर इंतजाम खुले में घूम रहे वैठे आश्रयहीन व्यक्तियों को रैन बसेरों में लाएं- जिलाधिकारी
दिनांक 28 दिसम्बर देर शाम जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने नगर पालिका गजरौला के रैन बसेरे , ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था तथा गौ संरक्षण के दृष्टिगत गौशाला का निरीक्षण किया गया । गौ शाला निरीक्षण ने जिलाधिकारी ने ठंड से पशुओं को बचाव के इंतजाम हरा चारा खली चोकर भूसा की उपलब्धता के लिए स्टॉक रजिस्टर सुपर्दगी रजिस्टर सहित अन्य व्यवस्था ओं को देखा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गजरौला को निर्देशित करते हुए कहा कि ठंड से बचाव के दृष्टिगत पशुओं के बेहतर देखभाल किया जाए कोई भी पशु ठंड के अभाव में परेशानी में नहीं आना चाहिए ।कोई भी पशु बीमार होता है तो उसको त्वरित पशु डॉक्टर को सूचित कर इलाज कराया जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराया जाए ताकि अच्छी नस्ल के गौ वंश पैदा हो और उन्हें अधिक से अधिक सुपुर्दगी कराया जाय । जिलाधिकारी ने अधिकारी नगर पालिका से अभी तक कितनी सुपर्दगी की गई है जानकारी भी ली । कहा की यह ध्यान रखा जाय कि हरा चारा भूसा और खली चोकर मिलाकर पशुओं को अवश्य दिया जाए । गौशाला के गोबर के निस्तारण के लिए बनाए गए गोबर गैस प्लांट के बंद होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिया । जिलाधि कारी ने नगर पालिका परिषद गजरौला में अलाव की व्यवस्था को आवश्यक जगह पर भृमण कर देखा और निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से सुबह और शाम अलाव जलते रहना चाहिए ।रैन बसेरे का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि रैन बसेरे में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं होनी चाहिए रात में कोई भी आश्रयहीन व्यक्ति खुले में बाहर घूम रहा है वैठा है तो उन्हें रैन बसेरे में लाया जाए । यह सुनिश्चित हो कि कोई भी व्यक्ति खुले में बैठा या घूमते रात में ना मिले उसे रैन बसेरे में लाया जाए।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गजरौला दीपिका शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।