एम.पी मोंटेसरी स्कूल कोल्हुई में हर्सोल्लाष से मनाया गया क्रिसमस डे

रिपोर्टर: इबरार खान

कोल्हुई मुख्य कस्बे में स्थित एम.पी मोंटेसरी स्कूल में बुधवार को क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर डी. एस अग्रहरि ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रजवलित कर किया। साथ ही जीसस क्राइस्ट को नमन कर किया गया। डायरेक्टर ने सभी अभिभावकों और बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने बच्चों को बताया कि क्रिसमस डे प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। संत निकोलस को सांताक्लाज के नाम से जाना जाता है। संत निकोलस चाहते थे कि कोई भी व्यक्ति उदास ना हो इस वजह से हर क्रिसमस की रात को बच्चों को गिफ्ट में चाकलेट बांटते थे। इसके बाद विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों ने क्रिसमस डे गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चो ने सांता क्लॉज़ का रूप धारण कर माहौल को मनोरंजक बनाया। विद्यालय के तरफ से बच्चो के बीच केक व मिस्ठान वितरण किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल संध्या गुप्ता सहित वरिष्ठ शिक्षक आशीष कन्नौजिया, रामकृष्ण पांडेय, स्वेतनिशा श्रीवास्तव, साहबान खान, रुचि शर्मा, अवंतिका मद्धेशिया, साधना श्रीवास्तव, नूपुर राय, बबिता गुप्ता , नाजिया खान, प्रीति वरुण आदि मौजूद रही।।

Leave a Comment