संवाददाता: डॉ प्रथम सिंह
अमरोहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ मोनिका ने निरीक्षण में व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाए जाने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद अमरोहा द्वारा संविलयन विद्यालय रजबपुर प्रथम एवं संविलयन विद्यालय रजबपुर द्वितीय विकासखंड जोया एवं प्राथमिक विद्यालय बसेली विकासखंड गजरौला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त तीनों विद्यालयों में व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाए जाने पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।