संवाददाता: सुमित मलिक
माधवनगर थाना अंतर्गत सायना मोड के समीप सड़क हादसा हो गया जिसमें झिंझरी स्थित गर्ल्स कॉलेज की छात्रा कॉलेज से घर जा रही थी इसी बीच कॉलेज की बस में सवार युवती मतवारी निवासी सुहानी गर्ग पिता स्वर्गीय सुनील गर्ग जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह कॉलेज में युवती का आना जाना लगा ही रहता है कॉलेज आऊट एरिया में होने की वजह से तरह तरह की समस्याओं का सामना करना होता है शासकीय कन्या महाविद्यालय की बस ने युवती को कुचलते हुए आगे बढ़ गई जिससे कॉलेज की छात्रा को गंभीर चोट आई जिसे झिंझरी पुलिस के द्वारा एंबुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों के द्वारा निजी उपचार करके युवतिको जबलपुर रेफर किया गया युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है परिवारजनों का रो रो कर के हाल बेहाल है गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य के द्वारा बताया कि युवती चलती बस में उतरने का प्यास की जिसके चलते हादसे का शिकार हुई ऐसी आगे चलके इस प्रकार की कोई घटना न हो जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे