रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी
जबलपुर: भाजपा कानून एवं विधिक कार्य विभाग के जिला संयोजक जबलपुर एवं रांझी तहसील अधिवक्ता मंच जबलपुर के अध्यक्ष लोकप्रिय जगदीश प्रकाश टीटू का आज जिला न्यायालय परिषर में धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया ।
जगदीप प्रकाश टीटू अधिवक्ताओं की हर समय किसी भी सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। यदि किसी अधिवक्ता को आधी रात को भी कोई आवश्यकता आन पड़ती है तो उसके लिए जगदीश प्रकाश तन मन धन से सक्रिय हो जाते हैं ।
इन्हीं खूबियों के चलते आज उनका सैकड़ों अधिवक्ताओं की उपस्थिति में शानदार जन्मदिन मनाया गया ।इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के यशस्वी अध्यक्ष माननीय श्री मनीष मिश्रा जी सम्मानीय सचिव श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी जी भी उपस्थित रहे ।
आज के शानदार कार्यक्रम में जिला सह संयोजक बृजेंद्र सिंह बघेल ,गोपाल शर्मा,दीपेंद्र मिश्रा,अमित जैन,आशीष त्रिवेदी,प्रशांत अवस्थी,रविन्द्र दत्त,बी आर गोहिल,अजीत कुमार दुबे,प्रशांत तिवारी,प्रवेश कोल्हेकर,सर्वेश त्रिपाठी,संतोष जोशी, परविंदर सिंह लांबा,संदल बाजपेई ,हेमलता क्षत्रिय सुनीता सूद,कनिका जैन,अमन जैन सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता का उपस्थित रहे।