किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह जी विधायक डा.आर.के.पटेल

संवाददाता: आशीष सिंह

मड़ियाहूं,जौनपुर आज अपना दल (एस) पार्टी ने चौधरी चरण सिंह जी का जयंती जिला कार्यालय मछलीशहर में मनाया!जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डा.आर.के.पटेल रहे!अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने किया संचालन जमील शेख ने किया विधायक डा.आर.के.पटेल ने कहा की चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे!वह भारत के किसान राजनेता एवं पाँचवें प्रधानमंत्री थे।उन्होंने यह पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक संभाला।चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया। फरवरी 2024 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गयी।प्रधानमंत्री रहते हुए चरण सिंह ने ग्रामीण पुनरुत्थान मंत्रालय की स्थापना की!चौधरी चरण सिंह जी के तीन कानूनों की बात करें तो पहला है उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार कानून (जेडएएलआर) 1950 जिसके जरिये जमींदारों से जमीन लेकर उसका मालिकाना हक उस पर खेती करने वाले बटाईदार किसानों को दिया गया!जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय किसान दिवस हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाता है,यह दिन किसानों की भूमिका को सम्मानित करने के लिए समर्पित है,यह दिन खासतौर पर भारतीय किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है,चौधरी चरण सिंह का कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान था!चन्द्रशेखर पटेल,सार्जन पटेल,कन्हैया पटेल,अशोक पटेल,रंजीत,सुनील पटेल कार्यालय प्रभारी,त्रिभुवन पटेल,शुभम सिंह,राकेश पटेल, दीपक पटेल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दिये!

Leave a Comment