अवैध शराब के खिलाफ चलता रहेगा कुठला पुलिस का अभियान

संवाददाता: सुमित मलिक

अवैध शराब के खिलाफ चलता रहेगा कुठला पुलिस का अभियान

शराब पीने पिलाने और बेचने वालों की खैर नहीं

दिनांक – 22/11/2024

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सतत कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में आज दिनांक 21.11.2024 को कुठला पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियाँ की है । जिसमें आम जगह पर शराब पीने वाले आरोपी सूरज निषाद पिता मोहन निषाद निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला के कब्जे से एक मसाला शराब, चिप्स का पैकेट नगद 210 रुपये, आरोपी कैलाश पिता रामलाल यादव उम्र 38 साल निवासी सलैया फाटक के कब्जे से एक देशी प्लेन का आधा पाव डिस्पोजल पानी पाउच, गणेश निषाद पिता जगन्नाथ निषाद उम्र 60 साल निवासी इन्द्रानगर कुठला के कब्जे से 1 पाव देशी प्लेन शराब, नमकीन,पानी पाउच, डिस्पोजल, विमल निषाद पिता मुन्ना लाल निषाद उम्र 23 साल निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से लाल मसाला शराब एक पाव ,डिस्पोजल एवं रोहित चौधरी पिता रामचरण चौधरी उम्र 30 साल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला के कब्जे 1 पाव देशी लाल मसाला शराब, नमकीन,पानी पाउच, डिस्पोजल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 36(सी),एवं परसराम पटेल पिता हरप्रसाद पटेल उम्र 41 साल निवासी मतवार पडरिया थाना कुठला के कब्जे से 19 पाव देशी लाल मसाला शराब बरामद कर धारा 34ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । अवैध शराब के बीच कुठला पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, भगवत, राहुल सिंह, शिवशंकर दुबे, विजय प्रजापति आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment