संवाददाता: सुमित मलिक
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत
कटनी।नगर निगम कटनी द्वारा आयोजित श्री बजरंग कटाये घाट मेला दिनांक 15 नवंबर से आयोजित किया जा रहा था जिसका आज दिनांक 20 नवंबर को उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया।
मेले में प्रत्येक दिवस विज्ञान प्रदर्शनी, एकल गायन, एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, फेंसी ड्रेस, सामूहिक नृत्य, दंगल,वेट लिफ्टिंग आदि कार्यक्रम कराये गये एवं मेले में शहर/ग्रामीण दुकानदारो द्धारा लगायी गई दुकानें एवं झूले बच्चों का आकर्षण केन्द्र बना रहा।
मेले के समापन कार्यक्रम में महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमायुक्त नीलेश दुबे एवं एमआईसी पार्षद जनप्रतिनिधियों द्वारा मेले के दौरान होने वाले समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम,विज्ञान प्रदर्शनी,वेट लिफ़्टिंग,एवं अन्य खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मेले के समापन अवसर पर महापौर सूरी द्वारा बजरंज बली को प्रमाण करते हुए कहा कि मेले के सफलता पूर्वक समापन दिवस पर पूर्व प्राचार्य सुश्री राजेंद्र कौर लांबा को कुशल मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन हेतु बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने सेवानिवृत्त होते हुए भी पूर्ण सहयोग दिया,साथ ही नगर निगम के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिन्होंने श्री बजरंग कटाये घाट मेले को सफल बनाया तत्पश्चात् सभी स्कूलों के बच्चों को संबोधित कर छात्र छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ देते हुए जिन बच्चों का स्थान नहीं लगा उन्हें निराश न होते निरंतर सफलता हेतु प्रयास करने हेतु प्रेरित कर महापौर ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उक्त समापन कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,बीना बैनर्जी,सुमन राजू माखीजा,तुलसा गुलाब बेन,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी,चमनलाल आनंद,मोहन मिश्रा,पार्षद सीमा श्रीवास्तव,वंदना राजकिशोर यादव,रेखा संजय तिवारी,उमेन्द्र अहिरवार,पूर्व पार्षद गुलाब बेन,मेला प्रभारी उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहा यंत्री आदेश जैन,प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,उपयंत्री पवन श्रीवास्तव,निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति,गणेश बिचपुरिया,समाज सेवी अजय सरावगी,विनीत जायसवाल,नरेश अग्रवाल सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों एवं अभिभावक,छात्र-छात्राओं सहित दर्शकों उपस्थिति रही।
*खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में इनकी रही अहम भूमिका*
मेले के दौरान छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निखारने एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया ताकि प्रतिस्पर्धा के साथ उनका और अधिक विकास हो सके।मेले में शहर के निजी व शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा हिस्सा लेते हुए प्रतिभागियों ने उच्च प्रदर्शन किया एवं पुरुस्कृत किए गए।उक्त मेले आयोजन कार्यक्रम में मंच का संचालन पूर्व प्राचार्य सुश्री राजेंद्र कौर लांबा द्वारा गया एवं साथ ही प्राचार्या सुमनलता सोलंकी,रूप भास्कर,मनोज चौधरी, संजय वाजपेई,शिवा मिश्रा,सभी स्कूल से आये खेलकूद कोच प्रभारी,एवं अन्य शिक्षको द्वारा बढ-चढ कर छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम में अहम भूमिका निभायी।