रामनगर CHC केंद्र का अरविन्द सिंह पटेल पूर्वांचल विकाश बोर्ड के सदस्य ने किया निरिक्षण

संवाददाता : निलेश पटेल 

रामनगर /जौनपुर

आज रामनगर CHC केंद्र का अरविन्द सिंह पटेल पूर्वांचल विकाश बोर्ड के सदस्य ने किया निरिक्षण,टीबी के मरीजों,और स्टाप के लोगो से हुई बात चीत,आपको बताते चले कि अरबिन्द सिंह पटेल पूर्वांचल विकाश बोर्ड के सदस्य का पूरे जौनपुर जनपद मे प्रोकाल के अनुसार दौरा हुआ जिसमे उनके द्वारा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लॉक के विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया । उसी क्रम में रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया,अस्पताल के कार्य को देखते हुए सभी की सराहना किए,और परिसर को हमेसा स्वछ साफ रखने की अपील की और अस्पताल पर आये हुए मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें, हर संभव उनकी मदत करे, रामनगर अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ, डॉ अंकित शर्मा, डॉ रूचि सिंह, देवेंद्र सिंह, दीपू सिंह,सभी डाक्टर, फार्मासिस्ट व कर्मचारी रहे उपस्थित।

Leave a Comment