संवाददाता: अनूप चतुर्वेदी
जबलपुर: मध्यप्रदेश के लोकप्रिय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं साहित्यकार पद्मभूषण डॉ. सेठ गोविन्ददास जी के 129 वें जन्मोत्सव में सेठ गोविंददास स्मारक समिति एवं महाकोशल शहीद स्मारक ट्रस्ट द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम 16 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे सेठ जी की मूर्ति स्थल पर पुष्पांजलि के साथ प्रारंभ होगा। तत्तपश्चात् सेठ गोविन्ददास रंगमंच सभागार में विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हैं। जिसमें सर्वप्रथम सेठ जी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म का प्रथम प्रदर्शन किया जायेगा। सेठ जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, उनके त्याग, देश में स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान, साहित्यिक, सांस्कृतिक विरासत विषयों पर आधारित पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. योगेश चन्द्र उपरीत, शिक्षाविद एवं पूर्व कुलसचिव चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय होंगे। विशष्ठि अतिथि के रूप में मान. शेखर चौधरी पूर्व विधायक, माननीया सुनयना पटेरिया, माननीय श्री विश्वमोहन जी रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश अग्रवाल, सभापति हितकारिणी सभा करेंगे।
पंडित नित्यनिरंजन खम्परिया ने जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम में श्री गौतम चटर्जी द्वारा बनाई गई लघु फिल्म जिसमें सेठ जी द्वारा देश की आजादी में मध्यप्रदेश में दिये गये नेतृत्व और स्वतंत्रता संग्राम में तैयार किये सेनानी, उनकी जेल यात्रा,साहित्यिक-सांस्कृतिक योगदान आदि को प्रदर्शित किया जायेगा। कांग्रेस में उनके योगदान, हिन्दी को महत्वपूर्ण स्थान दिलाने में योगदान आदि का उल्लेख व्बख्यानों में दिया जायेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में साहित्यिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में संयोजक पं. नित्यनिरंजन खम्परिया, अध्यक्ष सेठ गोविन्ददास स्मारक समिति, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सौरभ शर्मा, ग्रामीण कांग्रेस अयक्ष, डॉ. नीलेश जैन, नगर कांग्रेस सेवदल अधक्ष, सतीश तिवारी ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष,श्रीमति अलका डेंगरे, जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष, लखन पटेल, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष,श्रीमति कमलेश यादव, युवक कांग्रेस जबलपुर अध्यक्ष श्री विजय रजक, एन.आई.यू.आई. अध्यक्ष सचिन रजक ग्रामीण युवक कांग्रेस अध्यक्ष, चमन राय उपस्थित रहेंगे। संस्कारधानी के निवासियों से 16 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह है।