विभिन्न मामलों में चर्चित अभिषेक अग्रहरी पत्रकार हुए गिरफ्तार व अन्य विभिन्न प्रकरणों में चार के खिलाफ कार्रवाई

संवाददाता: इबरार अहमद खां

फरेंदा: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना (आईपीएस) के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु फरेंदा पुलिस ने भिन्न-भिन्न मामले में कुल चार लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई हैं। फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि धारा 170,126,135 बीएनएस 2023 के अन्तर्गत अभिषेक अग्रहरि पुत्र बासुदेव अग्रहरि, आरती,गंगादयाल व सावित्री पत्नी गंगादयाल निवासी उपरोक्त ग्राम सभा गनेशपुर, फरेंदा को उपनिरीक्षक अख्तर आलम कांस्टेबल अर्जुन प्रसाद महिला पीआरडी अनीता गुप्ता की टीम ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा को भेज दिया।

Leave a Comment

https://snstv.live/