महिला थाना रामपुर में किया गया परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन

संवाददाता: शारिक खान

आज दिनांक 05/10/2024 को श्री विद्यासागर मिश्र पुलिस अधीक्षक, रामपुर के आदेशानुसार एवं श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक,रामपुर के कुशल निर्देशन में महिला थाना रामपुर में *परिवार परामर्श केन्द्र* का आयोजन किया गया । जिसमें पति-पत्नी के घरेलु विवादो में काउंसलिंग करायी गयी । इस दौरान *परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी म0उ0नि0 नीशू सिरोही,अनुभवी काउन्सलर श्री अवतार सिंह ,श्रीमति मीना,श्रीमति शबाब खान,श्री परवेज खान* काउन्सलिंग हेतु उपस्थित रहे । आज 20 प्रकरण काउन्सलिंग समीति द्वारा सुने गये, जिसमे *06 प्रार्थना पत्रों पर आपसी सहमती से समझौता* हो गया । दोनों पक्षों द्वारा आपस में एक-दूसरे को विश्वास दिलाया गया कि दोनों नई शुरूआत करते हुए हंसी-खुशी अपना जीवन यापन करेगें । परिवार परामर्श द्वारा जोडे को नवजीवन के शुरूआत की शुभकामनायें देते हुए समझाया गया कि बीती बातों को लेकर विवाद नही करेंगे और आपस में प्रेम से रहेगें । 03 प्रार्थना पत्र विधिक न्यायालय को प्रेषित किए व 03 प्रार्थना पत्रों को निरस्त किया व 01 प्रार्थना पत्र में एफ आई आर कि संस्तुति की गई, शेष 07 प्रार्थना पत्रों में अग्रिम तिथि नियत कर समझौते का प्रयास किया जा रहा है ।

Leave a Comment