भूमि अधिकार सत्याग्रह में सांसद राकेश राठौर पहुंचे 

संवाददाता: पुनीत यादव

सीतापुर 3 अक्टूबर

सीतापुर के लगभग तीन लाख भूमिहीन परिवारो को 2 एकड़ जमीन दे सरकार , वर्ना भूमिहीन आंदोलन तेज करेंगे ।

सीतापुर में चार दिन से जारी भूमिहीन अधिकार सत्याग्रह में सत्याग्रहियो ने सुनीला रावत और सन्तोष यादव के नेतृत्व मे ” उपवास सत्याग्रह ” गांधी जयंती से शुरू कर दिया यह खबर पाकर सांसद राकेश राठौर सत्याग्रह में पहुंचे और कहा सीतापुर में भू-माफियाओ से जमीने मुक्त कराकर भूमिहीन परिवारो मे बांटी जाय क्योकि बेरोजगारी और मंहगाई के दौर मे जमीन का सवाल आजीविका का सवाल बन गया , उन्होने कांग्रेस ने जमींदारी उन्मूलन अभियान शुरू कर गरीब भूमिहीन परिवारो को जमीन दी थी लेकिन गैर कांग्रेसी सरकारे भू-माफियाओ के साथ खड़ी हो गई । अब फिर से प्रदेश में भू-माफियाओ से जमीने मुक्त कराकर भूमिहीन परिवारो में जमीन बांटने का आंदोलन चलाया जायेगा ।

जिला मजिस्ट्रेट ने आज एसडीएम बिसवां को आसामी पट्टेदारो को मालिकाना हक देने ,

एसडीएम सीतापुर सदर को करियामाऊ की सीलिंग जमीन के पट्टे भूमिहीन परिवारो को करने तथा अंगरासी , चंदनपारा , भिमरी में भू माफियाओ से जमीनें खाली कराने , एसडीएम लहरपुर को बम्हनापुर और मिरकिल्लीपुर मे भू-माफियाओ के अवैध कब्जेदारी से जमीने खाली कराने का लिखित आदेश दिया ।

सांसद राकेश राठौर ने महिला नेता सुनीला रावत और सन्तोष यादव को जूस पिलाकर ” उपवास सत्याग्रह ” समाप्त कराया और कहा भू-माफियाओ के खिलाफ भूमिहीन परिवारो को जमीन देने के आईपीएफ के आंदोलन का के साथ है ।

इस अवसर पर सुनीला रावत ने कहा भू-माफियाओ के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा , किसान नेता सन्तोष यादव ने कहा जब.तक सीतापुर के लगभग तीन लाख भूमिहीन परिवारो में जमीन नहीं बांटी जायेगी आंदोलन जारी रखा जायेगा ।

भूमि अधिकार सत्याग्रह की जानकारी देते हुए डां बृजबिहारी ने बताया की नवंबर माह से आईपीएफ ” भूमिहीन संवाद अभियान ” चलाया जायेगा । पुरबिया यूनियन के संयोजक गोविंद सिंह ने सैकड़ो लोगो के साथ आंदोलन में हिस्सेदारी की , भूमि अधिकार सत्याग्रह की अध्यक्षता मजदूर किसान मंच के जिला महामंत्री अल्लन इदरीसी ने की ।

कांग्रेस की जिला सचिव दीपा वैश्य ने कहा भूमि अधिकार सत्याग्रह के हर अभियान के साथ है कांग्रेस ।

आज के भूमि अधिकार सत्याग्रह में हजारो लोगो ने हिस्सा लिया ।

रामेश्वर दयाल , जगमोहन गौतम , सोबरन लाल , मान सिंह , प्रीति जायसवाल , अरविंद जायसवाल , विवेक जायसवाल , सुरेश , मछरेहटा अध्यक्ष पवन राज , पिंकी गौतम नें मुख्य रूप से हिस्सा लिया ।

Leave a Comment