नैतिकता स्वतंत्रता का आधार राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन

रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी 

जबलपुर। जमाअत ए इस्लामी हिंद महिला विभाग जबलपुर द्वारा इंडियन कॉफी हाउस करमचंद चौक में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में जमाअत ए इस्लामी हिंद जबलपुर महिला विभाग अध्यक्ष नाजिया बानो ने सभी मेहमानों का गर्म जोशी से स्वागत करते हुए प्रारंभिक उदबोधन पेश किया, जिसमें विभिन्न धर्मों में नैतिकता की शिक्षाए सेमिनार में समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए।श्रीमति रीना यादव ने बताया कि समाज चरित्रहीनता और बलात्कार की तरफ बढ़ता जा रहा है श्रीमती जया राजपूत ने अपने वक्तव्य में बताया कि सबसे ज्यादा चिंता का विषय नौजवानों में बढ़ती नशे की लत समाज को खोखला कर रही है जिससे हमारे नौजवानों का भविष्य खतरे में दिखाई देता है।श्रीमती सामंथा ड्रोस ने अपने विचार व्यक्त किया

शराब आज नौजवानों में आम होती जा रही है जिससे घर के घर बर्बाद होते जा रहे हैं कितने बच्चे अनाथ हो जाते हैं।

श्रीमती नसीम अफरोज ने कहा लिविंग रिलेशनशिप से समाज का ताना-बाना बिल्कुल नष्ट हो गया है । श्रीमती रश्मि विश्वकर्मा ने पोर्नोग्राफी इंटरनेट के इस जमाने में बच्चा हो या नौजवान चरित्रहीनता की तरफ बढ़ता जा रहा है।

अंत में श्रीमती नाजिया बानो नगर अध्यक्ष ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया और बताया कि ईश्वरी शिक्षाओं को छोड़ने के कारण समाज में यह गंदगी फैल रही है अतः हम सभी को चाहिए कि हम ईश्वरीय शिक्षाओं का अनुसरण करें और समाज में फैल रही बुराइयों को रोकने की कोशिश करें।

Leave a Comment