अमरोहा संविलियन विद्यालय कैलसा में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित होकर जिला चैंपियन खो खो खिलाड़ियों के खिले चेहरे

संवाददाता: डाॅ प्रथम सिहं

अमरोहा संविलियन विद्यालय कैलसा में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित होकर जिला चैंपियन खो खो खिलाड़ियों के खिले चेहरे

आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को संविलियन विद्यालय कैलसा विकास क्षेत्र जोया जनपद अमरोहा के जिला चैंपियन बच्चों सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में माध्यमिक अंडर -14 बालक एवं बालिका जनपद स्तरीय खो- खो प्रतियोगिता को राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के खेल मैदान में दिनांक 28 सितंबर 2024 को किया गया था। बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय कैलसा के खिलाड़ियों ने दोनों ही वर्गों बालक एवं बालिकामें चैंपियनशिप हासिल की थी। इसी को लेकर विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा विद्यालय में जिला चैंपियन खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन कराया जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जोया प्रकाशचंदजी ने खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी जी ने बताया कि खेल से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम प्रधान देवेंद्र कुमार ,मोनू चौधरी , एआरपी योगेश कुमार एवं एआरपी सतेन्द्र सिंह ने भी छात्रों/छात्राओं को सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक सतेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अजय बामल,मंजूलता, महजबीन जरीफ ,सीमा, वीनू, कंचन,मीना एवं शाइस्ता परवीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0विजेंद्र सिंह ने किया।

Leave a Comment