सीतापुर: युवा संसद सम्पन्न, 24 नवंबर को बिसवां में होगी ” युवा अधिकार रैली

संवाददाता: पुनीत यादव

■ युवा संसद सम्पन्न , 24 नवंबर को बिसवां में होगी ” युवा अधिकार रैली ।

■ सीतापुर रोजगार अधिकार अभियान के संयोजक होंगे रिजवान अहमद और सह संयोजक विनीत जायसवाल ,शुभम रस्तोगी , अनूप कुमार, मुन्ना सिंह यादव , गोविंद सिंह सह संयोजक ।

■ सीतापुर के सरकारी और प्राइवेट संस्थानो में खाली पद तत्काल भरे जायं — रिजवान अहमद

■ देश के ” सुपर रिच ” की सम्पत्ति पर टैक्स लगे — डां बृजबिहारी

सीतापुर 28 सितम्बर

भगतसिंह के जन्म दिन पर आयोजित ” युवा संसद ” में आज जिले के सरकारी व प्राइवेट संस्थानो के लगभग 54 हजार खाली स्थायी व संविदा पदो को तत्काल भरने के लिए , देश के ” सुपर रिच ” की सम्पत्ति पर समुचित टैक्स लगाने और देश की नौकरियो के खाली पदो को तत्काल भरने के लिए जन आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया ।

इस अवसर पर रोजगार अधिकार अभियान के संयोजक रिजवान अहमद ने कहा जिले में सेवायोजन कार्यालय में डेढ़ लाख से भी ज्यादा शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत है लेकिन पिछले तीन साल में मात्र तीन हजार लोगो को ही रोजगार / नौकरी मिल पायी । जिला प्रशासन तत्काल जिले के सरकारी और प्राइवेट संस्थानो के खाली पद भरे वर्ना बेरोजगार जन आंदोलन तेज करेंगे ।

युवा संसद के सह संयोजक विनीत जायसवाल ने कहा स्थानीय चीनी मिलो, उद्योग केंद्रो , फैक्टिरियो और सभी स्वास्थ्य , शिक्षा एंव अन्य प्राइवेट संस्थानो , योजना कर्मियो के स्थायी एंव संविदा कर्मियो के पदो को सीतापुर के शिक्षित पंजीकृत बेरोजगारो से भरे जाये ।

रोजगार अधिकार अभियान सीतापुर के संयोजक गोविंद सिंह

ने बताया की ग्राम सभाओ , ब्लाक , तहसील और जिला स्तरीय सरकारी संस्थानो में स्थायी व संविदा के पद तत्काल भरे जाये।

युवा संसद के ” भावी कार्यक्रम प्रस्ताव ” रखते हुए प्रियंका राज ने बताया की 24 नवंबर को बिसवां मे ” युवा अधिकार रैली ” , 10 नवंबर से 20 नवंबर तक विधान सभा क्षेत्र स्तरीय ” बेरोजगार सम्मेलन ” आयोजित किये जायेंगे , और 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 15 दिवसीय ” बेरोजगार संवाद यात्रा ” जिले में निकाली जायेगी ।

युवा संसद में सांगठनिक प्रस्ताव शुभम रस्तोगी ने भी पेश किया गया प्रस्ताव में सेवता , महमूदाबाद , बिसवां , लहरपुर और सीतापुर सदर विधान सभा क्षेत्रो में ” रोजगार अधिकार अभियान ” के संचालन के लिए हर विधान सभा क्षेत्र में तीन- तीन सदस्यीय संयोजक मंडल बनाने का निर्णय लिया गया । रोजगार अधिकार अभियान के लिए एक पांच सदस्यीय ” सलाहकार बोर्ड ” बनाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया ।

युवा संसद के मुख्य अतिथि व रोजगार अधिकार अभियान के सलाहकार बोर्ड के सदस्य डां बृजबिहारी ने इस अवसर पर कहा यदि देश के ” सुपर रिच ” पर समुचित टैक्स लगाया जाए तो देश के बेरोजगारो को नौकरी दी सकती है , शिक्षा , स्वास्थ्य और रोजगार की गारन्टी की जा सकती है ।

युवा संसद मे सुनीला रावत ,, विवेक जायसवाल , सोबरन लाल , मान सिंह , प्रीति जायसवाल , अफजाल , आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।

Leave a Comment