वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर 500 मेधावी छात्राओं को सम्मानित करेगा मध्य प्रदेश युवा छात्र संगठन

रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी

जबलपुर: म.प्र. युवा छात्र संगठन द्वारा अपने 24वें वर्ष के लगातार आयोजन में इस वर्ष भी गढ़-मंडला की लौह लाड़ली वीर वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर 500 प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित करेगा। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये संगठन अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक उमेश तिवारी नगर अध्यक्ष सतीश चक्रवर्ती ने बताया कि छात्र संगठन द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली संस्कारधानी को गौरव प्रदान करने वाली प्रतिभाशाली मेधावी 500 छात्राओं को वीरांगना रानी दुर्गावती स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा तथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली छात्राओं में सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं 10 विशेष छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। कार्यकम को गरिमामयी बनाने के लिये छात्र संगठन के कार्यकर्ता निरंतर रूप से कार्यरत हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक एवं म.प्र. शासन में केबिनेट मंत्री राकेश सिंह जी एवं कार्यक्रम अध्यक्षता के रूप में पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू सहित नगर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी आमंत्रित अतिथि के रूप में आमंत्रित किये जायेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र तिवारी (जितू महाराज), डॉ. संजय गौतम, नूर खान, गुड्डू दानपति, ओम तिवारी, कजू बडगैंया उपस्थित थे।

Leave a Comment

https://snstv.live/