सेवा पखवाड़े के अंतर्गत लेबर कालोनी के पार्कों का जीर्णांद्वार हुआ शुरू

संवाददाता: शारिक खान

रामपुर: राधा रोड स्थित लेबर कालोनी के दोनों पार्क सिविल लाइंस की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे। इसके लिए सेवा पखवाड़े के तहत पार्कों की साफ-सफाई और जीर्णाद्वार का काम शुरू हो गया है। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पार्कों का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

 

सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां होंगी। स्वच्छता के मददेनजर विशेष अभियान चलाया जाएगा। लिहाजा, शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बुधवार को सिविल लाइंस स्थित लेबर कालोनी के पार्कों को साफ कराना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पूरे सिविल लाइंस इलाके की खूबसूरती में ये पार्क चार चांद लगा देंगे। पार्कों की सिर्फ सफाई ही नहीं, बल्कि सुदृढ़ीकरण के साथ ही लाइटों का काम भी कराया जाएगा, जिससे पूरा इलाका जगमग हो जाए। कालोनी के बुजुर्गों को टहलने के लिए मोहल्ले से बाहर न जाना पडे़। उन्होंने यह भी अपील कि मोहल्ले के कुछ जिम्मेदार लोग यह जिम्मेदारी लें कि कार्य वह अपनी देखरेख में कराएंगे। जिस पर कालोनी के कुछ लोग सहमत हो गए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों के शहर के बाकी पार्कों को भी सुधारा जाएगा।

Leave a Comment

https://snstv.live/