



संवाददाता: सुमित मलिक
कटनी कुठला थाना क्षेत्र वल्लभ नगर मे देह व्यापार का मामला आया सामने , रहवासियों ने कुठला थाना पुलिस मे दी सूचना,कटनी : कुठला थाना क्षेत्र वल्लभ नगर मे देह व्यापार का मामला आया सामने , रहवासियों ने कुठला थाना पुलिस को दी सूचना, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि घटना स्थल प्रवासियों द्वारा बताया गया कि वल्लभनगर स्थित सुधा गुप्ता के मकान पर स्पा सेंटर हो रहा था संचालित जिसमे देर रात यहां पर आवारा तत्वों का आना जाना लगा रहता था और देर रात्रि के समय पर लड़के व लड़को की बहुत तेज आवाजें आती थी जिसकी जानकारी हम रहवासियो द्वारा 100 डायल मे भी सूचना दी थी जिसमे 100 डायल पुलिस मौके पर पहुँच कर समझा बुझा कर चले गई फिर बात करे तो हम कल दिनांक 25 अगस्त की रात्रि के तो यहाँ पर काफी आवारा तत्वों का आना जाना लगा रहा और उनके हाथ मे बम कट्टा हत्यार लेकर आये थे और पूरी रात यहां से रोने धोने की आवाज आती रही और हम रहवासियों ने बाहर निकल कर देखा तो यहां पर 10 से 12 आवारा तत्वों का गुट इकठा हुआ था उनके हाथो पर हत्यार देख कर हम सारे रहवासियों भय भीत हो गए जिसमे यहां जिसमे पहले यहां पर 4 लड़किया रहा करती थी दो चली गई और दो यही पर रह रही थी और उन्होंने यह कबूल भी किया है की हम यहां पर स्पा सेंटर चला रहा है वहाँ पर आवारा तत्वों के द्वारा बम कट्टे से हमला भी किया गया जिसकी शिकायत हम रहवासी द्वारा कुठला थाना मे सूचना दी गई कुठला थाना पुलिस व महिला पुलिस के सहायता से मौके पर पहुँच घर से दोनो लड़कियो को निकाल थाने लाया गया जिसमे इस मामले की कार्यवाही कुठला थाना कर रही पुलिस।